Current Affair July 2022
Latest Current Affairs in Hindi
GK in Hindi – सामान्य ज्ञान
प्रश्न:-निम्न में से किसने हाल ही में “Internet in India” रिपोर्ट 2022 जारी की है?
Ans. इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया - इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने हाल ही में "Internet in India" रिपोर्ट 2022 जारी की है. जिसके मुताबिक, लगभग 346 मिलियन भारतीय डिजिटल भुगतान और ई-कॉमर्स सहित ऑनलाइन लेनदेन करते हैं.
प्रश्न:-इनमे से किसने हाल ही में स्वस्थ पर्यावरण को “मानव अधिकार” घोषित कर दिया है?
Ans. संयुक्त राष्ट्र महासभा - संयुक्त राष्ट्र महासभा ने हाल ही में स्वस्थ पर्यावरण को "मानव अधिकार" घोषित कर दिया है. जो की स्वस्थ पर्यावरण को मानव अधिकार के रूप में मान्यता देता है। भारत ने इस प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया है.
प्रश्न:-निम्न में से किस मंत्रालय ने iDEX पहल के तहत रक्षा नवाचार के लिए 100वें अनुबंध पर हस्ताक्षर किए है?
Ans. रक्षा मंत्रालय - रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में आईडेक्स पहल के तहत रक्षा नवाचार के लिए 100वें अनुबंध पर हस्ताक्षर किए है. रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवाचार (आईडेक्स) रक्षा उत्पादन विभाग की प्रमुख पहल है तथा इसे रक्षा नवाचार में शामिल स्टार्ट-अप और ऐसी अन्य संस्थाओं को प्रोत्साहित करने हेतु शुरू किया गया था.
प्रश्न:-उत्तरी आयरलैंड के पूर्व प्रथम मंत्री और किस पुरस्कार से सम्मानित डेविड ट्रिंबल का हाल ही में निधन हो गया है?
Current Affair July 2022
Ans. नोबेल शांति पुरस्कार - उत्तरी आयरलैंड के पूर्व प्रथम मंत्री और नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित डेविड ट्रिंबल का हाल ही में निधन हो गया है. ट्रिंबल को उत्तरी आयरलैंड में खूनी हिंसा को शांत करने और 1998 की गुड फ्राइडे डील का भी वास्तुकार माना जाता है.
प्रश्न:-निम्न में से किस राज्य सरकार ने “राजस्थान महिला निधि” नामक केवल महिला संचालित सहकारी बैंक खोलने की घोषणा की गयी है?
Ans. राजस्थान सरकार - राजस्थान सरकार ने हाल ही में "राजस्थान महिला निधि" नामक केवल महिला संचालित सहकारी बैंक खोलने के लिए तेलंगाना सरकार के स्त्री निधि क्रेडिट सहकारी संघ के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है.
Current Affair July 2022
प्रश्न:-इनमे से किस देश में 22वें राष्ट्रमंडल खेलों की शुरुआत हुई है?
Ans. ब्रिटेन - ब्रिटेन के बर्मिंघम में समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और समावेशिता के अद्भुत प्रदर्शन के साथ 22वें राष्ट्रमंडल खेलों की शुरुआत हुई है. जिसमें खिलाड़ी अब एक दूसरे से स्वयं को अव्वल साबित करने की कोशिश करेंगे। प्रिंस चार्ल्स ने राष्ट्रमंडल खेलों की आधिकारिक शुरुआत की घोषणा की.
प्रश्न:-इंग्लैंड के लीसेस्टर क्रिकेट ग्राउंड का नाम किस भारतीय क्रिकेटर के नाम पर रखा गया है?
Ans. सुनील गावस्कर - इंग्लैंड के लीसेस्टर क्रिकेट ग्राउंड का नाम सुनील गावस्कर के नाम पर रखा गया है. लीसेस्टर क्रिकेट ग्राउंड, जिसका स्वामित्व भारत स्पोर्ट्स एंड क्रिकेट क्लब के पास है.
प्रश्न:-एसीसी के अनुसार, श्रीलंका की जगह अब किस देश में एशिया कप 2022 खेला जायेगा?
Ans. यूएई - एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अनुसार श्रीलंका की जगह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एशिया कप 2022 खेला जायेगा. हालांकि, द्वीप राष्ट्र में आर्थिक संकट के कारण, टूर्नामेंट को संयुक्त अरब अमीरात में स्थानांतरित कर दिया गया है.
प्रश्न:-निम्न में से किस देश ने अपनी अब तक की सबसे बड़ी स्पेक्ट्रम नीलामी शुरू की है?
Ans. भारत - भारत ने हाल ही में अपनी अब तक की सबसे बड़ी स्पेक्ट्रम नीलामी शुरू की है. जिसमें टेलीफोन और इंटरनेट डेटा सिग्नल शामिल है। इस स्पेक्ट्रम प्रक्रिया के तहत 4.3 लाख करोड़ रुपये की लागत से 5G एयरवेव के 72 गीगाहर्ट्ज की पेशकश की गई है.
Current Affair July 2022
प्रश्न:-हाल ही में किसने हिम तेंदुए पर सर्वेक्षण किया है?
Ans. जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया - जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने हाल ही में हिम तेंदुए पर सर्वेक्षण किया है. जिसका अध्ययन स्नो लेपर्ड द्वारा निवास स्थान के उपयोग और नीली भेड़ और साइबेरियन आइबेक्स जैसी इसकी शिकार प्रजातियों के बीच एक मजबूत संबंध पर प्रकाश डालता है.
प्रश्न:-हाल ही में किसने भारतीय अंपायरों के लिए एक नई कैटगरी A+ पेश की है?
Ans. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड - भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में भारतीय अंपायरों के लिए एक नई कैटगरी A+ पेश की है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) के एलीट पैनल में शामिल अंपायर नितिन मेनन भी बीसीसीआई के इस नई कैटेगरी में शामिल किए गए हैं.
प्रश्न:-निम्न में से किस राज्य का बुरहानपुर देश का पहला हर घर जल जिला बन गया है?
Ans. मध्य प्रदेश - मध्य प्रदेश राज्य का बुरहानपुर देश का पहला हर घर जल जिला बन गया है. बुरहानपुर देश का पहला ऐसा जिला है जहां सभी दो सौ 54 गांवों में लोगों को नल से पीने का साफ जल मिल रहा है.
Current Affair July 2022
प्रश्न:-निम्न में से किस राज्य की गिफ्ट सिटी में “इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज” जल्द ही लांच किये जाने की घोषणा की गयी है?
Ans. गुजरात - गुजरात के गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही "इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज" लांच करेंगे. साथ ही वे प्रधानमंत्री मोदी IFSC प्राधिकरण (IFSCA) मुख्यालय भवन की आधारशिला भी रखेंगे
प्रश्न:-भारत ने किस देश के शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी को 2.5 मिलियन अमरीकी डॉलर का योगदान दिया है?
Ans. फिलिस्तीन - भारत ने हाल ही में फिलिस्तीन के शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी को 2.5 मिलियन अमरीकी डॉलर का योगदान दिया है. यह योगदान UNRWA के काम के लिए भारत के मजबूत प्रदर्शन और अटूट समर्थन को उजागर करता है.
Current Affair July 2022
प्रश्न:-निम्न में से किस राज्य ने हाल ही में अपनी पर्यटन नीति लांच की है?
Ans. झारखंड - झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाल ही में पर्यटन क्षेत्र को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से अपनी पर्यटन नीति लांच की है. जिसके आकर्षण भारत और दुनिया को मंत्रमुग्ध कर देंगे.
प्रश्न:-इनमे से किस शहर में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी?
Ans. भोपाल - इंदोर के भोपाल में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी. प्रतिमा के आधार में, आजाद के जन्म-स्थल भाबरा से लायी गई मिट्टी का उपयोग होगा और प्रतिमा स्थल को युवाओं के लिए प्रेरणा-स्त्रोत के रूप में विकसित किया जाएगा.
प्रश्न:-भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए किसने एक नई पहल “क्रिएट फॉर इंडिया” अभियान शुरू किया है?
Ans. भारतीय खेल प्राधिकरण - भारतीय खेल प्राधिकरण ने हाल ही में भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए एक नई पहल "क्रिएट फॉर इंडिया" अभियान शुरू किया है. बर्मिंघम में 28 जुलाई से शुरू होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में 16 विषयों में 215 सदस्यीय भारतीय एथलीट दल भाग लेने के लिए पूरी तरह तैयार है.
प्रश्न:-सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी बजराम बेगज ने हाल ही में किस देश के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है?
Ans. अल्बानिया - सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी बजराम बेगज ने हाल ही में अल्बानिया देश के 9वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है. इस अवसर पर उन्होंने कहा है की मैं उन लोगों के प्रति कभी तटस्थ नहीं रहूंगा जो अपने व्यक्तिगत हितों को देश के ऊपर रखते हैं.
प्रश्न:-भारत के अर्थशास्त्री इंदरमीत गिल को हाल ही में किस संगठन का चीफ इकनॉमिस्ट बनाया गया है?
Ans. विश्व बैंक - भारत के अर्थशास्त्री इंदरमीत गिल को हाल ही में विश्व बैंक का चीफ इकनॉमिस्ट बनाया गया है. उनकी नियुक्ति एक सितंबर 2022 से प्रभावी होगी। गिल इस पद पर नियुक्त होने वाले दूसरे भारतीय हैं.
Current Affair July 2022
प्रश्न:-विश्व के टॉप 20 व्यस्ततम एयरपोर्ट की सूची जारी में भारत की राजधानी दिल्ली का IGI एयरपोर्ट कौन से स्थान पर रहा है?
Ans. 13वें स्थान - विश्व के टॉप 20 व्यस्ततम एयरपोर्ट की सूची जारी में भारत की राजधानी दिल्ली का IGI एयरपोर्ट 13वें स्थान पर रहा है. यह एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) वर्ल्ड ने अपना वार्षिक वर्ल्ड एयरपोर्ट ट्रैफिक डेटासेट प्रकाशित किया है.
प्रश्न:-निम्न में से किस वर्ष होने वाले महिला एकदिवसीय विश्व कप की मेजबानी भारत करेगा?
Ans. 2025 - वर्ष 2025 में होने वाले महिला एकदिवसीय विश्व कप की मेजबानी भारत करेगा. भारत में इससे पहले 2013 में महिला विश्वकप हुआ था। मुंबई में खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हराकर खिताब जीता था.
प्रश्न:-इनमे से कौन भारतीय क्रिकेट टीम की घरेलू स्पर्धाओं की टाइटल बना है?
Ans. मास्टरकार्ड - भारतीय क्रिकेट टीम की घरेलू स्पर्धाओं की टाइटल की स्पॉन्सर फिनटेक कंपनी पेटीएम ने पेटीएम इसे छोड़ने की घोषणा की है. भारतीय टीम का नया स्पॉन्सर पेटीएम की जगह मास्टरकार्ड को बना दिया गया है। टीम इंडिया अब भारत में घरेलू और इंटरनेशनल जो भी सीरीज खेलेगी तो उसकी स्पॉन्सरशिप पर मास्टरकार्ड का ऐड होगा.
प्रश्न:-नॉर्वे के कैस्पर रूड ने फाइनल में किस खिलाडी को हराकर एटीपी 250 का खिताब बरकरार रखा है?
Ans. माटेओ बेरेटिनी - नॉर्वे के कैस्पर रूड ने फाइनल में माटेओ बेरेटिनी को 4-6, 7-6 (4), 6-2 से हराकर एटीपी 250 का खिताब बरकरार रखा है. यह जीत रुड के करियर का नौवां और इस साल का तीसरा खिताब है.
Current Affair July 2022
प्रश्न:-निम्न में से किस देश ने वर्ष 2024 के बाद अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केन्द्र छोड़ने का फैसला किया है?
Ans. रूस - रूस ने हाल ही में वर्ष 2024 के बाद अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केन्द्र छोड़ने का फैसला किया है. क्रेमलिन द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि रॉस्कॉस्मोस के प्रमुख यूरी बोरिसोव ने पुतिन से कहा- बेशक, हम अपने भागीदारों के लिए अपने सभी दायित्वों को पूरा करेंगे.
प्रश्न:-भारतीय मूल के किस प्रोफेसर ने हाल ही में “वैश्विक ऊर्जा पुरस्कार” जीता है?
Ans. कौशिक राजशेखर - भारतीय मूल के प्रोफेसर कौशिक राजशेखर ने हाल ही में "वैश्विक ऊर्जा पुरस्कार" जीता है. राजशेखर ह्यूस्टन विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग के प्रोफेसर हैं। उनको ये पुरस्कार बिजली उत्पादन उत्सर्जन को कम करते हुए परिवहन विद्युतीकरण और ऊर्जा दक्षता प्रौद्योगिकियों में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया है.
प्रश्न:-एचडीएफसी बैंक हाल ही में किसके साथ विलय होने के साथ विश्व के टॉप 10 बैंकों के क्लब में शामिल हो जायेगा?
Ans. हाउसिंग फाइनैंस कंपनी एडीएफसी - एचडीएफसी बैंक और हाउसिंग फाइनैंस कंपनी एडीएफसी का आपस में विलय होने जा रहा है. जिसके साथ यह बैंक विश्व के टॉप 10 बैंकों के क्लब में शामिल हो जायेगा. मौजूदा समय में एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 108 बिलियन डॉलर है.
प्रश्न:-निम्न में से किस राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुग्राम में स्मार्ट ई-बीट की शुरुआत की है?
Ans. हरियाणा - हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुग्राम में स्मार्ट ई-बीट की शुरुआत की है. पुलिस के 119 मोटरसाइकिल राइडर शहर के चप्पे-चप्पे की निगरानी करेंगे। उन्होंने इस सिस्टम से जुड़े पुलिस के 119 मोटरसाइकिल राइडर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.
प्रश्न:-29 जुलाई विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
Ans. विश्व बाघ दिवस - 29 जुलाई विश्वभर में विश्व बाघ दिवस मनाया जाता है. वैश्विक स्तर पर बाघों के संरक्षण व उनकी लुप्तप्राय हो रही प्रजाति को बचाने के लिए जागरूकता फैलाना ही इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य है.
प्रश्न:-फ्लिप्कार्ट और किस राज्य सरकार ने हाल ही में कौशल विकास मिशन के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है?
Ans. बिहार सरकार - बिहार सरकार और फ्लिप्कार्ट ने हाल ही में कौशल विकास मिशन के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है. इसका उद्देश्य कुशल आपूर्ति श्रृंखला संचालन कर्मियों का प्रतिभा का विकास करना और व्यवसाय के प्रासंगिक प्रशिक्षण और विशेषज्ञता का प्रसार करना है.
प्रश्न:-शेख मोहम्मद सबा अल सलेम को हाल ही में किस देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है?
Ans. कुवैत - कुवैत के अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह ने हाल ही में पूर्व प्रधान मंत्री शेख सबा अल-खालिद हमद अल-सबा द्वारा इस्तीफ़ा देने के बाद शेख मोहम्मद सबा अल सलेम को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है.
Current Affair July 2022
प्रश्न:-हाल ही में जारी 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में फीचर फिल्म श्रेणी में कितनी फिल्मों को नामांकन मिला है?
Ans. 305 फिल्मों - हाल ही में जारी 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में फीचर फिल्म श्रेणी में 305 फिल्मों को नामांकन मिला है. इस साल फीचर फिल्म जूरी का नेतृत्व फिल्म निर्माता विपुल शाह ने किया है. सूरराई पोट्रू के एक्टर सूर्या और अजय देवगन को फिल्म तान्हाजी द अनसंग वॉरियर के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड संयुक्त रूप से मिला है.
प्रश्न:-निम्न में से किस फिल्म के निर्माता केपी कुमारन को केरल के सर्वोच्च फिल्म पुरस्कार “जेसी डेनियल अवार्ड 2022” मिला है?
Ans. मलयालम फिल्म निर्माता - मलयालम फिल्म निर्माता केपी कुमारन को हाल ही में केरल के सर्वोच्च फिल्म पुरस्कार "जेसी डेनियल अवार्ड 2022" से सम्मानित किया गया है. उन्हें पुरस्कार में 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक प्रशस्ति पत्र और एक पट्टिका शामिल है.
प्रश्न:-हाल ही में किसके द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत को 2021 में विदेशों से मनीऑर्डर के रूप में 87 अरब डॉलर मिले है?
Ans. डब्ल्यूएचओ - विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत को 2021 में विदेशों से मनीऑर्डर के रूप में 87 अरब डॉलर मिले है. आज विश्व में प्रत्येक आठ में से एक व्यक्ति यानी करीब एक अरब प्रवासी है.
प्रश्न:-प्रसिद्ध वैज्ञानिक और किसके निदेशक डॉ अजय परिदा का हाल ही में निधन हो गया है?
Ans. इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज - इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज के निदेशक और प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ अजय कुमार परिदा का 58 वर्ष की आयु में निधन हो गया है, उन्हें 2014 में भारत के राष्ट्रपति द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
प्रश्न:-दिनेश गुणवर्धने ने हाल ही में किस देश के नए 15वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है?
Ans. श्रीलंका - दिनेश गुणवर्धने ने हाल ही में श्रीलंका के नए 15वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है. वह पूर्व प्रधान मंत्री रानिल विक्रमसिंघे का स्थान लेंगे, जिन्होंने देश के 9वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है.
Current Affair July 2022
प्रश्न:-निम्न में से किसने “सैंडबॉक्स” के तहत सीमापार भुगतान के लिये ओपन, कैशफ्री भुगतान, नियरबाय और फेयरेक्स को मंजूरी दी है?
Ans. भारतीय रिजर्व बैंक - भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में "सैंडबॉक्स" के तहत सीमापार भुगतान के लिये ओपन, कैशफ्री भुगतान, नियरबाय और फेयरेक्स को मंजूरी दी है. सैंडबॉक्स’ से आशय नये उत्पादों या सेवाओं के नियंत्रित परिवेश में वास्तविक माहौल में परीक्षण से है.
प्रश्न:-टाटा प्रोजेक्ट्स ने हाल ही में किसे प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त करने की घोषणा की है?
Ans. विनायक पई - टाटा प्रोजेक्ट्स ने विनायक पई को हाल ही में प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त करने की घोषणा की है. उन्होंने विनायक देशपांडे की जगह ली है जो लगभग 11 साल तक इस जिम्मेदारी को संभालने के बाद अब सेवानिवृत्त होने वाले हैं.
प्रश्न:-निम्न में से किस देश में एक दशक के बाद हाल ही में पोलियो का पहला मामला दर्ज किया गया है?
Ans. अमेरिका - अमेरिका के लगभग एक दशक के बाद हाल ही में न्यू यॉर्क में पोलियो का पहला मामला दर्ज किया गया है. एक युवा वयस्क को पोलियो हो गया है और उसे लकवा हो गया है। उन्होंने जून 2022 के आसपास लक्षण विकसित किए, उन्होंने देश के बाहर यात्रा नहीं की थी.
प्रश्न:-भारत और किस देश ने भारत में ऐतिहासिक रेंज में चीतों को फिर से लाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
Ans. नामीबिया - भारत और नामीबिया ने भारत में ऐतिहासिक रेंज में चीतों को फिर से लाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है. 8 चीतों (4 नर और 4 मादा) के अगस्त 2022 में भारत पहुंचने की संभावना है। उन्हें मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में लाया जाएगा.
Current Affair July 2022
प्रश्न:-हाल ही में जारी इंडिया इनोवेशन इंडेक्स 2021 में कर्नाटक, मणिपुर और कौन सा शहर पहले स्थान पर रहा है?
Ans. चंडीगढ़ - हाल ही में जारी इंडिया इनोवेशन इंडेक्स 2021 में कर्नाटक, मणिपुर और चंडीगढ़ पहले स्थान पर रहा है. यह इंडेक्स 2021 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उनके नवाचार प्रदर्शन पर रैंक करता है.
प्रश्न:-निम्न में से किस देश में 13वीं पीटर्सबर्ग जलवायु वार्ता शुरू हुई है?
Ans. जर्मनी - जर्मनी के बर्लिन में 13वीं पीटर्सबर्ग जलवायु वार्ता शुरू हुई है. इस दो दिवसीय अनौपचारिक मंत्रिस्तरीय बैठक की अध्यक्षता जर्मनी और मिस्र कर रहे हैं, जो इस वर्ष की वार्षिक जलवायु बैठक (COP-27) के मेजबान हैं.
Current Affair July 2022
प्रश्न:-भारत का कौनसा पोर्ट भारत का पहला 100 प्रतिशत लैंडलॉर्ड मॉडल वाला बंदरगाह बन गया है?
Ans. जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह - भारत का जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह भारत का पहला 100 प्रतिशत लैंडलॉर्ड मॉडल वाला बंदरगाह बन गया है. परिणामस्वरूप क्षमता और उत्पादकता में बढ़ोतरी व सुधार हुआ। पीपीपी प्रणाली के तहत रियायत देने वाले प्राधिकार और रियायत पाने वाले के बीच पहला समझौता सफल रहा है.
प्रश्न:-इनमे से किस देश के प्रधान मंत्री मारियो ड्रैगी ने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है?
Ans. इटली - इटली के प्रधान मंत्री मारियो ड्रैगी ने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. प्रधानमंत्री महंगाई के मुद्दे पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और वे महंगाई कम करने में नकामयाब रहे हैं। इसके बाद पार्टी ने विश्वास प्रस्ताव में न शामिल होने का फैसला किया था.
प्रश्न:-निम्न में से किसे ओएनजीसी विदेश लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
Ans. राजर्षि गुप्ता - सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ओएनजीसी की विदेशी निवेश इकाई ओएनजीसी विदेश लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में राजर्षि गुप्ता ने पदभार संभाला है. राजर्षि गुप्ता ने आलोक गुप्ता का स्थान लिया है जिनका कार्यकाल पिछले महीने खत्म हो गया था.
प्रश्न:-ऊकला के स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स जून 2022 में भारत कौन से स्थान पर रहा है?
Ans. 118वें स्थान - ऊकला के स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स जून 2022 में भारत 118वें स्थान पर रहा है. ऊकला के अनुसार, जून 2022 में, भारत ने 14 Mbps औसत मोबाइल डाउनलोड स्पीड दर्ज की, जो मई 2022 में दर्ज 14.28 Mbps से कम थी.
Current Affair July 2022
प्रश्न:-निम्न में से किस बैंक ने हाल ही में “व्हाट्सएप बैंकिंग सेवाएं” शुरु की है?
Ans. भारतीय स्टेट बैंक - भारतीय स्टेट बैंक ने हाल ही में "व्हाट्सएप बैंकिंग सेवाएं" शुरु की है. यह सेवा एसबीआई ग्राहकों को व्हाट्सएप पर कुछ बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाने में मदद करेगी. SBI कॉर्पोरेट ग्राहकों और एग्रीगेटर्स के लिए API बैंकिंग भी शुरू करेगा.
प्रश्न:-नीति आयोग के द्वारा हाल ही में इंडिया इनोवेशन इंडेक्स का कौन सा संस्करण जारी किया गया है?
Ans. तीसरा संस्करण - नीति आयोग के द्वारा हाल ही में इंडिया इनोवेशन इंडेक्स का कौन सा संस्करण जारी किया गया है. जो की पिछले वर्ष जारी नीति आयोग की रैंकिंग के आधार पर इनोवेशन इकोसिस्टम में राज्यों के प्रदर्शन का आकलन करता है.
प्रश्न:-द्रौपदी मुर्मू हाल ही में भारत की कौन सी वीं राष्ट्रपति बनी है?
Ans. 15वीं - द्रौपदी मुर्मू हाल ही में भारत की 15वीं राष्ट्रपति बनी है. वे भारत की पहली आदिवासी राष्ट्रपति हैं। चुनाव में उन्हें 64% वोट मिले और उन्होंने विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को हराया है.
प्रश्न:-निम्न में से किस राज्य के राज्यपाल ला गणेशन को पश्चिम बंगाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है?
Ans. मणिपुर - मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन को पश्चिम बंगाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. अध्यक्ष ममता बनर्जी, विभिन्न राज्य मंत्रियों और कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव की उपस्थिति में उन्हें पद की शपथ दिलाई गई है.
प्रश्न:-हाल ही में किस सेवानिवृत्त सेना अधिकारी को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का सदस्य नियुक्त किया गया है?
Ans. राज शुक्ला - सेवानिवृत्त सेना अधिकारी राज शुक्ला को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का सदस्य नियुक्त किया गया है. वर्ष 2021 में परम विशिष्ट सेवा पदक प्राप्त करने वाले लेफ्टिनेंट जनरल शुक्ला का भारतीय सेना में चार दशकों से अधिक का करियर है.
प्रश्न:-हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2022 में भारत का पासपोर्ट कौन से स्थान पर रहा है?
Ans. 87वें स्थान - हाल ही में वर्ष 2022 के लिए जारी विश्व के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की सूची "हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2022" भारत का पासपोर्ट 87वें स्थान पर रहा है. तीन एशियाई देशों जापान, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया ने सूची में शीर्ष तीन स्थान हासिल किए हैं.
प्रश्न:-सरकार के प्रमुख स्मार्ट सिटी मिशन के तहत जारी स्मार्ट सिटी फंड के उपयोग में कौन सा पहले स्थान पर रहा है?
Ans. तमिलनाडु - केंद्र सरकार के प्रमुख स्मार्ट सिटी मिशन के तहत जारी स्मार्ट सिटी फंड के उपयोग में तमिलनाडु पहले स्थान पर रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश 3142 करोड़ रुपये के केंद्रीय शेयर रिलीज में से 2699 करोड़ रुपये के उपयोग के साथ दूसरे स्थान पर है.
प्रश्न:-रतनइंडिया पावर ने हाल ही में किसे अपना नया प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की है?
Ans. बृजेश गुप्ता - रतनइंडिया पावर ने हाल ही में बृजेश गुप्ता को अपना नया प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की है. उन्हें भारत और विदेशों में अक्षय, इस्पात, खनन और कमोडिटी क्षेत्र में काम करने का अनुभव है.
Current Affair July 2022
प्रश्न:-निम्न में से कौन सा राज्य सभी VLTD वाहनों को ERSS से जोड़ने वाला देश का पहला राज्य बन गया है?
Ans. हिमाचल प्रदेश - हिमाचल प्रदेश हाल ही में व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस (VLTD) को इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम से जोड़ने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है. इस मैकेनिज्म के जरिए इन वाहनों को भारत में कहीं भी ट्रैक किया जा सकता है.
प्रश्न:-हाल ही में किसने सिविल सेवा प्रशिक्षण संस्थानों के लिए राष्ट्रीय मानक पेश किये है?
Ans. केंद्र सरकार - केंद्र सरकार ने हाल ही में उनकी गुणवत्ता और क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से सिविल सेवा प्रशिक्षण संस्थानों के लिए राष्ट्रीय मानक पेश किये है. इसके साथ, भारत सिविल सेवा प्रशिक्षण संस्थानों के लिए राष्ट्रीय स्तर के मानक बनाने के लिए एक अनूठा मॉडल लॉन्च करने वाला विश्व का पहला देश बन गया है.
प्रश्न:-इनमे से कौन सा राज्य अपनी इंटरनेट सेवा शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है?
Ans. केरल - केरल राज्य हाल ही में अपनी इंटरनेट सेवा शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है. केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क लिमिटेड राज्य सरकार की एक पहल है, जिसे राज्य में डिजिटल अंतर को खत्म करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है.
प्रश्न:-2028 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की मेजबानी किसके द्वारा की जाएगी?
Ans. लॉस एंजिल्स - अमेरिका के लॉस एंजिल्स में 2028 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की मेजबानी की जाएगी. 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक का उद्घाटन समारोह 14 जुलाई, 2028 को होगा और 30 जुलाई तक चलेगा.
प्रश्न:-निम्न में से किस अकादमी ने अपने समग्र प्रदर्शन के लिए सरदार पटेल पुरस्कार जीता है?
Ans. राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंधन अकादमी - राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंधन अकादमी ने हाल ही में अपने समग्र प्रदर्शन के लिए सरदार पटेल पुरस्कार जीता है. NAARM के निदेशक श्रीनिवास राव ने नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से पुरस्कार प्राप्त किया है.
प्रश्न:-अरुणाचल प्रदेश और किस राज्य के बीच हाल ही में अपने सात दशक पुराने सीमा विवाद को सुलझाने की दिशा में सीमा विवाद समझौता हुआ है?
Ans. असम - अरुणाचल प्रदेश और असम राज्य के बीच हाल ही में अपने सात दशक पुराने सीमा विवाद को सुलझाने की दिशा में सीमा विवाद समझौता हुआ है. दोनों राज्यों के बीच 804 किलोमीटर लंबी साझा सीमा है। हालाँकि शुरू में कोई संघर्ष नहीं था.
प्रश्न:-ताशकंद में एशियाई युवा एवं जूनियर भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में भारोत्तोलक हर्षदा गरुड़ ने कौन सा मैडल जीता है?
Ans. गोल्ड मैडल - ताशकंद में एशियाई युवा एवं जूनियर भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में भारोत्तोलक हर्षदा गरुड़ ने 45 किग्रा वर्ग में गोल्ड मैडल जीता है. भारत की हर्षदा गरुड़ ने 18 जुलाई 2022 को कुल 157 किग्रा (69 किग्रा एवं 88 किग्रा) वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है.
प्रश्न:-निम्न मे से किस बैंक को यूरोमनी द्वारा दूसरी बार “विश्व के सर्वश्रेष्ठ एसएमई बैंक” के रूप में मान्यता दी गयी है?
Ans. डीबीएस बैंक - डेवलपमेंट बैंक ऑफ सिंगापुर लिमिटेड (डीबीएस बैंक) को हाल ही में यूरोमनी द्वारा दूसरी बार "विश्व के सर्वश्रेष्ठ एसएमई बैंक" के रूप में मान्यता दी गयी है. बैंक ने विकास और उन्नति को बढ़ाने के लिए लघु से मध्यम उद्यमों (एसएमई) के सहयोग से एक वैश्विक उद्योग नेता के रूप में अपनी स्थिति स्थापित की है.
Current Affair July 2022
Latest Current Affairs in Hindi | |
---|---|
www.sarkarimahabharti.blogspot.com | |
Current Affair July 2022 | Click Here |
Current Affair Aujust 2022 | Click Here |
Current Affair September 2022 | Click Here |
Current Affair October 2022 | Click Here |
Current Affair November 2022 | Click Here |
IF You Satisfied By SARKARI MAHABHARTI (Website) Please Like & Share More People (Thanks). |